Video: चीन में हो रही कीड़ों की बारिश, अब क्या आफत लाया चीन, आप भी देखें वीडियो

 

आसमान से कभी पानी और ओले बरसते आपने भी देखा और सुना होगा. बिजली गिरते भी देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने कीड़ों की बारिश देखी है. दरअसल, कुछ इसी प्रकार की बारिश चीन की राजधानी बीजिंग में हो रही है. जिसे देखने वाले हैरान हैं. 

आसमान से गिरे कीड़ों के वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिसे लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही इस रहस्यमयी बारिश को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ये कीड़े की बारिश हो रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटोज में देखा जा सकता है कि सड़कों पर खड़ी कारें पूरी तरह से कीड़ों से ढकी हुई हैं. कीड़ों का गुच्छा सड़क पर भी दिखाई दे रहा है. बीज़िंग के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अगर घर से बाहर निकलें तो अपने साथ छाता ले जाना नहीं भूलें. इसके साथ ही कहा गया है कि इस तरह की बारिश का अनुमान होने से घर से अनावश्यक न निकलें.

लोगों ने लगाया अनुमान 

अजीब तरह की बारिश को लेकर लोग अजीब अजीब तर्क दे रहे हैं. कुछ लोग इसे फूल बता रहे हैं. साथ ही उनका दावा है कि ये चीन में पाए जाने वाले पॉप्लर के फूल हैं.