UPSC Interview Questions: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

 

UPSC Interview Questions:  देश के कई उम्मीदवार यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन UPSC Interview में पूछे गए प्रश्न उनके रास्ते में बाधा बन जाते हैं, ऐसे ही कई ट्रिकी सवाल UPSC Interview में पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन उन्हें अजीब तरीके से पूछा जाता है,तो इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सवालो के जवाब बताएँगे जो की काफी ही इंट्रेस्टिंग है-

सवाल: कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता.
जवाब: हाथी, हाथी काफी बड़ा भारी जानवर होता है वो कभी कूद नहीं सकता.

सवाल: पृथ्वी पर अगर ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा?
जवाब : अगर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी हो गई तो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा. बिल्कुल वैसा ही, जैसा हॉलीवुड मूवी में कभी कभार कीड़ों को बड़े आकार में दिखाया जाता है.

सवाल : मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानि भौंहे.

सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.

सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब: जंको तबी.

सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: खामोशी.