UP News : 21 साल की बहू पर आया 60 वर्षीय ससुर का दिल, कर दिया ऐसा कांड, सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

 

UP News : कहते हैं कि प्यार में उम्र, जात कुछ नहीं देखा जाता। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपका सिर चकरा जाएगा। 60 साल के ससुर को अपनी 21 साल की बहू से प्यार हो गया। दोनों पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि घर से फरार होने का फैसला कर लिया। जब परिजनों को बहू और ससुर के रिश्ते के बारे में पता चला तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

यह है पूरा मामला 

दरअसल यह पूरा मामला राजस्‍थान के बूंदी शहर के सिलोर गांव का है। यहां पीड़ित युवक पवन वैरागी ने अपने ही पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पवन का आरोप है कि मेरे पिता मेरी पत्नी को भगाकर ले गए। पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है। पवन के छह माह की एक बेटी है। आरोप है कि पिता उसकी पत्‍नी को उसकी बाइक से लेकर फरार हो गए। 

पत्‍नी को बहलाफुसला कर ले गए 

पवन ने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था। उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है। पिता उसे डराता धमकाता भी था। पवन आरसीसी का