ITI में एडमिशन लेने के इच्छुक  फटाफट तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट्स, किसी भी वक्त जारी हो सकता है शेड्यूल 

 

कक्षा दसवीं और बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब छात्रों में विभिन्न तकनीकी कोर्सों में एडमिशन के लिए भागदौड़ शुरू हो जाएगी।

सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए एडमिशन से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

जल्द ही आईटीआई में एडमिशन को लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा एडमिशन प्रक्रिया को लेकर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

एडमिशन के चरण के लिए मैरिट एवं सीट एलॉटमेंट जारी होने को लेकर सभी तरह की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत नहीं हों। 

ये डाक्यूमेंट्स रखें तैयार

1. परिवार पहचान पत्र और कक्षा दसवीं की मार्कशीट
2. परिवार पहचान पत्र में OTP के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
3. खुद की नई Email आईडी, जो पहले किसी अन्य छात्र के एडमिशन में रजिस्टर्ड न हो।
4. इसके अलावा 10वीं, 12वीं मार्कशीट, नया फोटो, रिहायशी एवं जाति प्रमाण पत्र, पिता की मौत हो चुकी है तो अनाथ प्रमाण पत्र।
5. स्कॉलरशिप के लिए बैंक खाते की कॉपी, इनकम सर्टिफिकेट। 6.Online Admission फीस जमा करवाने के लिए ATM, Phone Pay, Google pay की सुविधा अनिवार्य है।