जिस सांप ने काटा उसी को ही अस्पताल लेकर पहुंच गया ये शख्स, डॉक्टरों ने पूछा- कौन से सांप ने डसा, तो बोरी से निकालकर दिखा दिया
जानकारी के मुताबिक, यह मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी मिर्जापुर का है। यहां रहने वाले बृजनंदन हर दिन अपने जानवरों को चराने जाते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर को जब वह नदी किनारे जानवर चरा रहा था, इसी दौरान एक जहरीला सांप वहां से निकला। उनका एक पैर सांप के ऊपर पड़ गया। जिसके बाद सांप ने उन्हें काट लिया।
उन्होंने बताया कि सांप जहरीला था इसलिए उन्हें बेहोशी सी लगने लगी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत दिखाई और सांप पकड़कर अस्पताल पहुंच गए। वहीं जैसे ही अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जहरीले सांप को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं जिस युवक को सांप ने काटा था। वह ठीक हैं। उन्हें जल्द ही इलाज के बाद छुट्टी दे दी है।