राजस्थान में इस तारीख से बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम की पूरी जानकारी 

 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिन प्रतिदिन गर्मी ने लोगों के पीसने छुड़वा रखे हैं। शनिवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिले भीषण गर्मी की चपेट में रहे। 

मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल राजस्थान के लोगों को इसी तरह का हाल बना रहेगा। परन्तु 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट आने के आसार है। 
 
इस दिन से बदल जायेगा मौसम 

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक  22 मई से अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज बारिश और वज्रपात की संभावनाएं है। 

साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।