Homework नहीं करने पर टीचर ने लगाई डांट, तो 2 नाबालिग छात्रों ने उठाया खौफनाक कदम
Sep 27, 2024, 13:01 IST
हरियाणा के रोहतक जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां टीचर ने छात्रों को होम वर्क नहीं करने पर डांट लगा दी। टीचर की डांट की वजह से दोनों नाबालिग छात्रों ने ऐसा कदम उठा लिया जिसके बाद पूरा परिवार दर-दर भटक रहा है।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उसके 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा करीब 14 वर्ष का है और नौंवी कक्षा में पढ़ता है। वहीं उसके बेटे का एक दोस्त है, जो उसकी ही कक्षा में पढ़ता है। उसकी उम्र करीब 16 साल है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि दोनों को टीचर ने काम नहीं करने पर डांटा था। जिसके बाद उसकी पत्नी भी स्कूल में गई और बच्चे को धमकाया था। इसके बाद उसके बेटे ने अपने दोस्त के साथ घर छोड़ दिया। दोनों घर से कपड़े व पैसे लेकर गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।