Skin Care Tips : गर्मियों मे धूप से स्किन हो गयी है ड्राई और बेजान? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे , स्किन हो जायेगी मुलायम 

 

आपने भी देखा होगा की गर्मियों मे धूप से रूखी और बेजान होने लगती है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि घर में रहने से स्किन अच्छी रहती है , परन्तु ऐसा नहीं है आपको इसके लिए स्किन की देखभाल करना भी बेहद जरूरी है ,आईए जानते है गर्मियों में कैसे स्किन को ड्राई और बेजान होने से बचाएं। 

1.दही बेसन - जी हां अगर आपकी स्किन रूखी और ड्राई हो गयी है तो आपको यह फेस पैक जरूर लगाना चाहिए । इससे आपकी स्किन मुलायम हो जायेगी ।1 कटोरी में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन। दोनों को अच्छे से मिक्स करके लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार जरूर करें।

2.एलोवेरा और बोरोप्लस - पानी की कमी होने से भी आपकी स्किन एकदम ड्राई हो जाती है। अगर आप पानी भी पीते हैं तो स्किन को नॉर्मलहोने भी समय लग सकता है। तब तक आप रोज रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल के साथ बोरो प्लस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाकर सो जाएं। अगले दिन आपकी स्किन एकदम कोमल हो जायेगी ।   

3.उबटन और ऑलिव आयल  -  एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच आटा, 2 चुटकी हल्दी, आधा नींबू, 2 केसर की पत्ती, थोड़ा सा दूध, 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच ऑलिव आयल या सादा तेल।  इन सभी को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें  लगाने के 5 मिनट बाद  ही अच्छे से रगड़ कर निकाल लें। इससे आपका चेहरा और भी खिल जाएगा। इसके बाद आप ऑलिव ऑयल से अपने चेहरे और बॉडी पर मालिश कर लीजिए।


4.पपीता और शहद पैक - गर्मियों में अपनी स्किन की ताजगी बनाए रखने के लिए पपीता का फेस पैक जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा । एक कटोरी में पपीता का गूदा कर लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर लें। इन दोनों को अववहे से मिलाने के बाद 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखे । बाद में ठंडे पानी से मुहँ धो लें । 

5.नींबू मलाई -  अगर आपकी स्किन रूखी हुई है तो आपको नींबू और मलाई प्रयोग सोते समय जरूर करना चाहिए। 1 चम्मच मलाई और उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगा लीजिए। और सो जाएं। सुबह आपकी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी और रूखी भी नहीं लगेगी।