साहब, मेरा पति लड़कियों के साथ अश्लील बातें करता है और शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाता है... थाने पहुंची पत्नी
झारखंड के रांची से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होटल मालकिन ने अपने ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका पति होटल में काम करने वाली लड़कियों से अश्लील बातें करता है और उन पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाता है। वहीं, महिला के पति ने अपनी पत्नी पर होटल पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला लोअर बाजार है। यहां एक महिला थाने पहुंची और उसने थाने के इंचार्ज को अपनी शिकायत दी। महिला ने रोते हुए कहा कि साहब..मैं चर्च रोड पर होटल है, जिसकी मैं मालकिन हूं। महिला ने कहा कि उसका पति उसी होटल में आता है और यहां काम करने वाली लड़कियों पर गंदी नजर रखता है। लड़कियों ने मुझे कई बार बताया है कि वह उनके साथ छेड़छाड़ करता है। ये ही नहीं मेरा पति उन्हें फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए मजबूर करता है और उन लड़कियों को बार-बार फोन भी करता रहता है। इस वजह से लड़कियां नौकरी छोड़ देती है।
महिला ने कहा कि होटल में फीमेल स्टाफ की जरूरत होती है, लेकिन उसके पति की हरकतों की वजह से सब नौकरी छोड़कर चली जाती है। ऐसे में उन्हें फिर से नई लड़की को नौकरी पर रखना पड़ता है। आरोप है कि जब महिला अपने पति का विरोध करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में वह थाने आने पर मजबूर हो गई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
पति ने लगाए ये आरोप
वहीं जब पुलिस ने महिला के पति को बुलाकर थाने में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसका होटल हड़पना चाहती है। उसने और उसकी एक महिला मित्र ने ही उसके साथ मारपीट की है और मुझे झूठे केस में फंस रही है।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए है, जो झूठा होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।