REET Mains Level-1 Result: REET मेंस लेवल-1 का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी…यहां करें चेक

 

REET Mains Level-1 Result: शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) के रिजल्ट आज जारी होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज लेवल-1 का रिजल्ट जारी करेगा।

इसमें 21 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है।

बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे।

आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी।इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थी।इसके बाद सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच भी अटक गई थी।

अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब मई में जारी हुआ है। हालांकि अब भी लेवल-2 का रिजल्ट आना बाकी है।

इन पदों पर होगी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) – 21,000 पद
टीचर लेवल – 2 (हिंदी) – 3176 पद
टीचर लेवल – 2 (पंजाबी) – 272 पद
टीचर लेवल – 2 (संस्कृत) – 1808 पद
टीचर लेवल – 2 (उर्दू) – 806 पद
टीचर लेवल – 2 (सोशल स्टडीज) – 4172 पद
टीचर लेवल – 2 (सिंधी) – 9 पद
टीचर लेवल – 2 (अंग्रेजी) – 8782 पद
टीचर लेवल – 2 (साइंस/मैथ्स) – 7435 पद


शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

लेवल-1- 92.63 फीसदी
लेवल-2, साइंस मैथ्स – 94.82
लेवल-2, सोशल स्टडीज – 91.31
लेवल-2, हिंदी- 95.88
लेवल-2, संस्कृत – 91.24
लेवल-2, इंग्लिश – 96.80
लेवल-2, उर्दू – 97.61 फीसदी
लेवल-2, पंजाबी – 93.14 फीसदी
लेवल-2, सिंधी – 63.10 फीसदी

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

1- रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
2- यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
5- इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।