Rasha Thadani Latest Photos: खूबसूरती में अप्सराओं को भी मात देती है रवीना टंडन की बेटी, तस्वीरें वायरल
राशा की नई तस्वीरों ने काटा गदर, वायरल हुआ लुक
बॉलीवुड की जानी-मानी स्टर रवीना टंडन की लाडली राशा अपने नए-नए लुक्स से लोगों को हैरान करती रहती हैं। इसी बीच राशा ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राशा शर्ट और जींस पहने दिखाई दीं। राशा की नई तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। राशा की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए बिना देर किए देखथे हैं राशा की नई तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर गदर काट रही हैं।और पढ़ें
इस लुक में दिखीं राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा अपनी नई तस्वीर में जींस और शर्ट पहने नजर आईं। राशा के इस लुक को देखने के बाद लोग देखते ही रह गए।
राशा की स्माइल ने लूटा दिल
रवीना टंडन की बेटी राशा की प्यारी सी स्माइल लोगों का दिल लूट रही हैं। राशा की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।
राशा ने दिए क्यूट पोज
राशा इस तस्वीर में क्यूट पोज देती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस क्यूट फोटो को उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
राशा की अदा ने लूटा दिल
राशा की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए। राशा की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
राशा के चश्मे ने खींचा ध्यान
राशा की ड्रेस के साथ-साथ उनका चश्मा भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। राशा की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
राशा की तस्वीर पर लोगों किए ये कमेंट्स
रवीना टंडन की बेटी राशा की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट करते नजर आए। किसी ने राशा को रवीना टंडन से ज्यादा हसीन बताया तो कोई एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो गया।