Marriage Certificate Details: क्यों जरूरी है मैरिज सर्टिफिकेट, क्या है इसे बनवाने का तरीका, किन डॉक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत, जान लें पूरी डिटेल्स 

 

Marriage Certificate Details: शादी के बाद बहुत से ऐसे सरकारी व ग़ैर सरकारी काम होते हैं जिनमे फायदे के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती हैं,लेकिन सबसे ख़ास बात ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होता ।

 कैसे ये बनेगा,क्या इसके फायदे हैं,कैसे ये बनेगा,कुछ नहीं पता होता। आज हम आपको इसको बनाने का तरीका,क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,सब की जानकारी देते हैं।

 सबसे पहले अगर आपकी विवाह हो चुका है तो आपके मैरिज सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है क्योंकि ये इस बात का पक्का सबूत होता है कि आपका विवाह हो चुका है तथा इसमें उससे जुड़ी बहुत सी जानकारी जैसे – विवाह की तारीख,पति – पत्नी का नाम आदि दर्ज होती है। 

 जिसकी वजह से बहुत सरकारी गैर सरकारी कामों के करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। पर लोग इसे बनवाने के लिए इतना महत्व नहीं देते है क्योंकि आज के समय में इस प्रमाण उपयोग है इसके बारे में लोगों को सही प्रकार जानकारी नहीं है।

 आज हमारे द्वार इस लेख के माध्यम से मैरिज प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की जा रही है।

मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं

आज हम आपको बताएँगे कि अगर आपके पास ये प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो आप इससे क्या-क्या लाभ प्राप्त कर सकते है तथा इसको कैसे बहुत आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते है। आइये जानते है –

नाम    मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनवाये
पात्र किसे बनाया गया है    विवाहित जोड़ो को
लाभ    सरकार द्वारा संचलित की जाने वाली योजनाओ का लाभ
आवेदन प्रक्रिया    ऑनलाइन
वेबसाइट    ऑफिसियल वेबसाइट
उद्देश्य    सरकारी विभाग में होने वाली भ्रष्टाचार कम करना

विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

यदि कोई पति पत्नी का जोड़ा अपना Marriage Certificate को बनवाना चाहता है तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसके पास कुछ दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है बाद में आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए हमारे द्वारा उन मुख्य दस्तावेज़ों के बारे में पहले ही बताया गया है जो कि निम्न है –

पति – पत्नी दोनों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए।
उन दोनों आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए तथा वो उपलब्ध होना चाहिए।
पते का प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड,पास पोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस,पहचान पत्र आदि में से किसी एक का होना आवश्यक है।
कि पति – पत्नी दोनों में से कोई नाबालिक तो नहीं है इस जानकारी को पता करने की लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
पति और पति दोनों का एक – एक पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि आवेदन करते समय इसको पहचान के रूप में स्कैन करके अप लोड करना होता है।
शादी का कोई एक फोटो जिससे सिद्ध होता हो कि आपकी शादी हुयी है।
प्रमाणित शपथ पत्र
सभी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित होना चाहिए।

उम्मीदवार विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको विभाग की ई सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे हमारे द्वारा उत्तर प्रदेश ई सेवाव पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से समझने की कोशिश की गयी है।
अब आपको होम पेज पर विवाह पंजीकरण के अंदर जाकर आवेदन करें के विकल्प का चयन करना होगा।
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं

अब आपसे अगले पेज पर आधार आधारित पंजीकरण पंजीकरण के लिए पूछा जायेगा। यहाँ आपको ” I Give My Consent To Use To Use ——-Adhar Card Act 2016″ को टिक कारना है और अगर पति – पत्नी दोनों का आधार कार्ड Mobile से लिंक है तो “हाँ” और अगर नहीं है तो “नहीं” पर पर क्लिक करना है।
इसके आवेदन विवाह पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।

मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं
अब नवीन आवेदन पत्र भरें के विकल्प का चयन करना होगा।
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं
क्लिक करने के बाद आपके सामने “विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म”(Registration Form) खुल जायेगा।

उत्तर प्रदेश आय प्रमाण ऑनलाइन कैसे बनवाएं
जिसमें आपको पति का की सभी मूल जानकारियों भरना होगा।
पति पूरी डिटेल मूल दस्तावेज़ों के अनुसार ही भरें। इसके बाद “सुरक्षित करें” के ऊपर क्लिक करें।

इसके बाद अगला पेज ओपन होगा जहाँ आपको पत्नी की डिटेल को भरना होगा। ये डिटेल भी मूल दस्तावेज़ों के अनुसार ही भरें।
और फिर सुरक्षित करें के ऊपर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको अगले पेज पर “विवाह पंजीकरण स्थल/पंजीकरण कार्यालय का चयन करना है।
धायण रहे! शुरू में “आधार आधारित पंजीकरण” के लिए “हां” किया था, तो आपको यहां पंजीकरण कार्यालय का चयन करके कार्यालय नहीं 
जाना होगा। और अगर आपने वहां “नहीं” किया है, तो यहां कार्यालय चुनने के बाद, आपको उस कार्यालय में जाना होगा।

इसके बाद सुरक्षित करें। जिसके बाद आपको आपको आवेदन संख्या (Registration Number) और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
इसे आपको सुरक्षित करके रख लेना है क्योंकि आपको भविष्य में आपको आवेदन स्टेटस ट्रक करने के लिए इसकी आवश्यकता पद सकती है।
इसके बाद मांगे गए मूल दस्तावेज़ों को स्कैन करके Upload करना है।

इस प्रकार  आपका Registration पूर्ण हो जायेगा। और आपके द्वारा दी गयी   जानकारी को विभाग को भेज दिया जायेगा।
और जैसे ही विभाग द्वारा आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाये गए तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
जिसके बाद आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे बहुत आसानी से Download कर सकते है।

मैरिज सर्टिफिकेट के लाभ 

अगर आप विवाह प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो आपको इससे प्राप्त होने  बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है क्योंकि जब हमे किसी चीज़ से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम उसे बनवाने के लिए इतना महत्व नहीं है। तो ऐसे इससे प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानते है –
इसका उपयोग कर आप राशन कार्ड को बनवा सकते है।
अगर आपके पास Marriage Certificate तो आप इसका उपयोग किसी भी सरकारी काम को करवाने में पहचान के रूप में कार सकता है।
सरकार द्वारा विवाहित जोड़ों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. उन सभी याजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते है।
इसका उपयोग कर आप पासपोर्ट बनवा सकते है।