LPG Gas E-KYC: अगर आपको रसोई गैस पर सब्सिडी चाहिए तो जल्दी करें ये काम, नहीं तो नहीं मिलेंगे पैसे

 

अब एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सभी गैस उपभोक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी गैस आपूर्ति से संबंधित एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा उनकी सब्सिडी बंद हो सकती है.

ई-केवाईसी का यह काम गैस एजेंसी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. सरकार के निर्देश पर 25 नवंबर से ई-केवाईसी शुरू की गयी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. ध्यान रखें कि अगर आप गैस सब्सिडी पाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करा लें।

भारत सरकार के तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार सब्सिडी प्राप्त गैस मूल्य प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।

भारत गैस की स्थानीय उमा भारत गैस एजेंसी के संचालक सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी से जुड़े 15 हजार 500 ऐसे उपभोक्ताओं में से अब तक मात्र 500 ने ही ई-केवाईसी कराया है.

आधार कार्ड बहुत जरूरी है
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एजेंसी की जो गाड़ियां गैस सप्लाई के लिए सिलेंडर लेकर निकलती हैं, उन्हें भी गैस सब्सिडी पाने के लिए तय समय सीमा के अंदर ई-केवाईसी करने को कहा जाता है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए उपभोक्ता के पास आधार कार्ड होना जरूरी है, क्योंकि बायोमेट्रिक मशीन पर आधार कार्ड के नंबरों का मिलान करने के बाद अंगूठे का निशान लगाना होगा.