Indian Railway: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी से जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन का संचालन, जानें शेड्यूल 

 

Indian Railway: हरियाणा के रेवाड़ी से राजस्थान के जयपुर के बीच हर रोज सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। 

ट्रेनों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जयपुर रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया है। 

ये ट्रेन 37 ट्रिप लगाएगी। बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़ व अलवर रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन होगा. इस ट्रेन से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. 

दरअसल, रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन करने का फैसला लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 मई से 30 जून तक 37 ट्रिप लगाएगी. 

जयपुर से प्रतिदिन ट्रेन सुबह 09 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी. 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 25 मई से 30 जून तक से प्रतिदिन दोपहर 3 बजकर 05 मिनट पर रवाना होकर रात 7 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। 

रूटट्रेन का संचालन गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल व हरसौली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ट्रेन के संचालन से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. क्योंकि जयपुर अलवर रेवाड़ी के बीच प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है।