Haryanvi Dance: 'जाट की यारी' गाने पर अंजली चौधरी ने ऐसे मोड़ा बदन, डांस देख हक्के-बक्के रह गए लोग

 

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के अलावा कई ऐसी डांसर है जो लाखों दिलों की धड़कन तेज कर देती है। इन दिनों अंजली चौधरी ने 'जाट की यारी' गाने पर धमाकेदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

'श‍िल्‍पी तिवारी सोनोटेक' चैनल पर रिलीज इस गाने को हालांकि, अभी तक 12 हजार के आसपास व्‍यूज ही मिले हैं। लेकिन अंजली चौधरी की स्‍टेज पर फुर्ती और उनका अंदाज देखकर आप भी हक्‍के-बक्‍के रह जाएंगे। जिस स्‍टेज पर अंजली परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम बहादुरगढ़ में आयोजित किया गया था।

<a href=https://youtube.com/embed/cuJZkh--WLQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cuJZkh--WLQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

स्‍टेज पर लगे बैनर पर लिखा है कि बहादुरगढ़ के श‍िवा टर्बो ट्रक यूनियन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। रागनी के साथ ही विशाल भंडारे के इस स्‍टेज पर अंजली चौधरी बिजली जैसी फुर्ती के साथ डांस कर रही हैं, जबकि स्‍टेज के सामने बैठे दर्शकों के साथ ही मंच पर बैठे आयोजनकर्ता भी उनके मुरीद हैं। हर कोई एकटक अंजली को डांस करते हुए देख रहा है।

करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में अंजली के चेहरे के भाव, उनके ठुमके, उनके खुले बालों का हवा में लहराना, यह सब ऐसा कि बतौर दर्शक आप भी वीडियो से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।