Haryana Weather Update: हरियाणा में अगले छह दिनों तक मौसम रहेगा साफ, लोगों को दिन में सताएगी उमस भरी गर्मी
Sep 30, 2024, 12:45 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा में आज यानी सोमवार से अगले 6 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में तेज धूप निकलेगी और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक प्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा और पांच अक्टूबर तक लोगों को उमस भरी गर्मी सताती रहेगी। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की-फूल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, अभी सुबह-शाम के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है।