Haryana news : हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनों ने किया सुसाइड, वजह जानकर हैरानी होगी
Haryana news : फतेहाबाद के गांव ढांड में गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनों ने किया सुसाइड, युवतियों को स्कूल की ओर से पढने के लिए मिला था टैब, युवतियों की सहेली ने टैब का किया गलत इस्तेमाल, पकड़े जाने पर स्कूल अध्यापकों ने दोनों युवतियों को अपने पिता के साथ स्कूल में आने की दी हिदायत, युवतियों के पिता का आरोप, स्कूल संचालकों ने उन्हें नहीं दी कोई भी जानकारी, इसी डर के चलते उनकी बेटियों ने किया सुसाइड, नहर में छलांग लगाने से पहले लिखा सुसाइड नोट, उसमें स्कूल के करीब कई अध्यापकों और दो युवकों के लिखे नाम, सदर थाना प्रभारी का कहना, सुसाइड नोट और युवतियों के पिता के बयान के आधार पर केस कर लिया गया है दर्ज, की जा रही है मामले की जांच।