Haryana News :  हरियाणा में 2000 रुपये के नोट पर बढ़ी रार, वाइन शॉप पर लगे नो एक्सेप्ट के पोस्टर, तो कंडक्टर ने भी नहीं लिया
 

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के फैसले के बाद दुकानदार और व्यापारी ही नहीं, अस्पताल और रोडवेज कंडक्टर भी गुलाबी नोट लेने से कतरा रहे हैं।
 

Haryana News : भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के फैसले के बाद दुकानदार और व्यापारी ही नहीं, अस्पताल और रोडवेज कंडक्टर भी गुलाबी नोट लेने से कतरा रहे हैं।

अंबाला जिले में वाइन शॉप के बाहर 2000 नोट नॉट एक्सेप्टेबल के बैनर लगाए गए हैं। 

वहीं पता चला है कि कई दुकानदार 2000 का नोट देख सामान को महंगा बेच रहे हैं। 

हालांकि, RBI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट बैंक में बदल सकते हैं।

हरियाणा रोडवेज बस में भी कंडक्टर द्वारा 2000 का नोट एक्सेप्ट न करने का मामला सामने आया है। 

दीपक नाम के यात्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज को ट्वीट करते हुए फरीदाबाद डिपो की बस का नंबर शेयर किया है। 

लिखा है कि ऐसे लोगों की वजह से सरकार बदनाम होती है। ऐसे लोग सरकार को बदनाम करते हैं और अपनी जेब को भरते हैं। 

गाड़ी नंबर HR38 V 0085 हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने 2000 रुपए का नोट लेने से मना किया।

उधर, अंबाला के SP जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि अगर कोई 2000 का नोट एक्सेप्ट नहीं करता तो शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

SP ने कहा कि देखने में यह भी सामने आ रहा है कि दुकानदार 2000 के नोट लेने से सामान का दाम कुछ और लगा रहे हैं। इस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।