Haryana News: हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी और महिला नेता पर विवादित टिप्पणी करना पूर्व सरपंच को पड़ा भारी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Sep 28, 2024, 13:19 IST
Haryana News: हरियाणा के इसराना से भाजपा प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और बीजेपी नेत्री को लेकर विवादित टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने विवादित टिप्पणी करने वाले बुआना लाखू के पूर्व सरपंच मोहन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने इसे कांग्रेसियों की ओछी हरकत बताया है। इसराना पुलिस को दी शिकायत में महिला नेत्री ने कहा कि पूर्व सरपंच मोहन सिंह ने मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर चरित्र पर उंगली उठाई है। इसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
वहीं सांसद कृष्ण लाल पंवार का कहना है कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है। कांग्रेसियों की बौखलाहट है। इस तरह की अभद्र भाषा पर उतर आए हैं।