Haryana News : द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनकर तैयार हुआ सेंट्रल पेरिफेरल रोड़, गुरुग्राम के हजारों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी 

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है
 

Haryana News : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनकर तैयार हुए सेंट्रल पेरिफेरल रोड़ (CPR) को बुधवार सुबह वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

रोड़ को ब्लॉक करने के लिए रखे पत्थरों का जिला प्रशासन के निर्देश पर हटा दिया गया है। हालांकि NHAI की ओर से सुरक्षा चिंताओं को हवाला देते हुए इसे नहीं खोला जा रहा है। अब इसको खोले जाने के सवाल पर एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि हमने नहीं खोला।

इसके बारे में एलएडंटी कंपनी अधिकारियों से पूछने की बात कर रहे हैं। वहीं CPR पर निकलने का रास्ता मिलते ही लोग वाहनों को लेकर निकले और इसके शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।

इसके शुरू होने से न्यू गुरुग्राम के हजारों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। CPR का उद्घाटन एक वीआईपी से करवाया जाना था। यह दिल्ली- जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल से पहले जुड़ा है। क्लोवरलीफ जंक्शन में NH-48, सदर्न पेरिफेरल रोड़ और द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच CPR के माध्यम से चारों तरफ लूप हैं।

इस क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचेगा

CPR के शुरू होने से सेक्टर-81 से 112 तक के रेजिडेंट को सुविधा होगी। सेक्टर-100 से 112 तक मानेसर या धारूहेड़ा तक जाने वाले लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा। वहीं इन सेक्टरों के अलावा भी करीब 15 गांवों के हजारों लोगों का आवागमन आसान होगा।