Haryana News: हरियाणा की यूनिवर्सिटी में शिक्षक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, छात्रा ने कहां कॉल करके संस्थान के केबिन में बुलाया, जानिए क्या और कहां का है मामला ​​​​​​​

 

Haryana News: हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटिकल संस्थान की छात्रा द्वारा शिक्षक पर लगाए यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके चलते आरोपों के मामले में केयू प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। 

 केयू प्रशासन ने इस मामले को जांच के लिए केयू की यौन उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदीकरण समिति जीएसकैश के पास भी भेज दिया है।

 आपको बता दें की शनिवार को फार्मास्यूटिकल संस्थान की एक छात्रा ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि संस्थान के शिक्षक ने उसे कॉल करके संस्थान में अपने केबिन में बुलाया।

इसके बाद केबिन में शिक्षक ने अश्लील हरकतें की और जातिसूचक शब्द कहे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच डीएसपी हेडक्वार्टर को सौंप दी थी।

 इसके बाद छात्रा के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाए गए और छात्रा को संस्थान में ले जाकर पूरा सीन भी रिक्रिएट करवाया गया।

 वहीं अब इस मामले में छात्र संगठन सीवाईएसएस के सदस्यों ने बुधवार को केयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । 

विद्यार्थियों ने कहा कि अगर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

डीएसपी का कहना नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज

 डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि केयू प्रशासन से घटनाक्रम वाले समय की फार्मेसी संस्थान की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है।

 अभी तक फुटेज नहीं मिल पाई है। फुटेज मिलने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 शिकायत पर शिक्षक को किया सस्पेंड

केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत केयू प्रशासन के पास आई थी।

 जिसके आधार पर आरोपी शिक्षक को सस्पेंड किया गया है।

 वहीं इस मामले को नियमानुसार जीएसकैश में भेज दिया गया है ताकि इस मामले की जल्द जांच हो सके।