Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने भुपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कुमारी सैलजा के हाथ मिलवाए, देखें तस्वीर

 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने निकले राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए तो चुनाव प्रचार कर ही रहे हैं, इसके साथ ही पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने में भी लगे हुए है। ताजा मामला अंबाला में देखने को मिला है। 

दरअसल, राहुल ने सोमवार को अंबाला के नारायणगढ़ से 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' (Haryana Vijay Sankalp Yatra) शुरू की। इस मौके पर जनसभा में लोगों से अभिवादन के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा के हाथ मिलवाए दिए और कांग्रेस में गुटबाजी पूरी तरह से खत्म होने का संदेश दिया। 

बता दें कि कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और प्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बीच टिकटों के बंटवारे के समय से ही खटपट चल रही है। दोनों ही नेता एक-दूसरे से अलग आ रहे हैं। सैलजा अपने कई समर्थकों को टिकट न मिलने और हुड्‌डा समर्थकों की ओर से उन्हें जातिसूचक शब्द कहे जाने से नाराज हैं। इसकी वजह से उन्होंने चुनाव प्रचार करना भी छोड़ दिया था। हालांकि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी के मनाने के बाद वह चुनाव प्रचार में फिर से एक्टिव हो गई हैं।