हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, रेवाड़ी में राज्य की सीमा पर पुलिस की नाकाबंदी
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही अब प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। रेवाड़ी में पुलिस आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है।
चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे है। साथ ही जिले से सटे राजस्थान सीमा पर बैरिकेडिंग स्थापित किए गए है।
वहीं एसपी गौरव राजपुरोहित ने लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश भी दे दिए है। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने क्षेत्रों में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है, उन सभी के हथियारो को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाएं।
इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबंधित थाने में दिखाना जरूरी है।
उन्होनें कहा कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। चुनावी प्रक्रिया में अगर किसी भी अराजक तत्व ने विघ्न डालने की कोशिश भी की तो उसकी खैर नहीं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।