Gori Nagori Best Dance: गोरी नागोरी ने बालाजी के दरबार में किया ऐसा धमाकेदार डांस, देखने वाले पलकें झपकाने लगे

 
गोरी मलिक राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं और हम सभी उन्हें गोरी नागोरी के नाम से जानते हैं। राजस्थान और हरियाणा में उन्हें 'शकीरा' भी कहा जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि गोरी नागोरी एक अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार की तरह बिजली की गति से नृत्य करती है। उनका बैले डांस भी काफी मशहूर है जिसके सलमान खान भी दीवाने हैं. हमने यूट्यूब पर गोरी नागोरी का एक पुराना डांस वीडियो देखा है, जिसमें वह राजस्थानी लोक गीत पर परफॉर्म कर रही हैं. उनका अंदाज ऐसा है कि देखने वाले पलकें झपकाने पर मजबूर हो जाते हैं.

गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो चार साल पहले 2019 में यूट्यूब चैनल 'हरियाणवी राजस्थानी तड़का' ने रिलीज किया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि गोरी बालाजी पूजा के वार्षिक उत्सव में पहुंची थीं. वह पूरी तरह से राजस्थानी पोशाक पहनकर वहां पहुंची हैं। माहौल पूरी तरह से देसी है और गोरी नागोरी किसी हरियाणवी या राजस्थानी गाने पर नहीं, बल्कि लोक गीत 'मैया तेरी चुनरी है लाल लाल रे' पर परफॉर्म कर रही हैं.

अपने डांस से फैन्स को दीवाना बनाने वाली गोरी नागोरी भी सपना चौधरी की तरह 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं। इस दौरान उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. गोरी नागोरी का डांस देखकर सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. शो में गोरी की शिव ठाकरे, साजिद खान, अब्दु रोजिक, सुम्बुल तौकीर खान और निम्रत कौर अहलूवालिया से गहरी दोस्ती थी.