Cyclone Alert: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में 28 और 29 मई को भयंकर तुफान की आशंका, 90 km प्रति घंटा की होगी स्पीड 

 
SAI BABA

Cyclone Alert: मौसम विभाग की तरफ से 28 व 29 मई को उत्तर-भारत में तुफान की आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग की मानें तो बीते तीन दिनों में चले सुपर साइक्लोन की स्पीड 50 से 70 थी। वहीं अब आने वाला तुफान 90 किमी की स्पीड से आ सकता है।

टीन शेड को मजबूती से बांधें

इसलिए विभाग ने चेताया है कि सभी लोग जितना हो सके अपने टीन शेड को मजबूती से बांध लें। जो भी उड़ने वाली चीज हैं उसे सुरक्षित रख लें।हर परिस्थिती में सावधानी बरतें।

बिजली की आपूर्ति ठप होने की संभावना

आगामी दिनों में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो सकती है।इसलिए जो भी घरेलू जरूरत जैसे आटा, पानी को स्टॉक में रखें। आगामी 31 मई तक मौसम किसी भी रूप में बदल सकता है।

इन चीजों से बना कर रखें दूरी

बिजली के खंभों, तार, ट्रांसफार्मर आदि से दूर रहें और कहीं भी कोई लाइन अथवा पोल क्षतिग्रस्त हो तो संबंधित कर्मचारियों को सूचित करें। 

बता दें कि 28 और 29 मई को बिगड़ा मौसम ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि 25 मई को तूफानी बारिश का असर सिर्फ 11 जिलों में था, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि रविवार-सोमवार को सिस्टम में आया बदलाव राजस्थान के सभी जिलों को प्रभावित कर सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 मई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना रहेगा। अब एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं।