होटलों में विदेशी लड़कियों संग अय्याशी, करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ चिटफंड कंपनी का मालिक

 यूपी के उन्नाव में पैसे डबल करने के लालच देकर चिटफंड कंपनी करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। चिटफंड कंपनी के संचालक ने लोगों की कमाई अपनी अय्याशी में उड़ा दी।
 
 यूपी के उन्नाव में पैसे डबल करने के लालच देकर चिटफंड कंपनी करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। चिटफंड कंपनी के संचालक ने लोगों की कमाई अपनी अय्याशी में उड़ा दी। संचालक ने मंहगी गाड़ियों और लक्जीरियस लाइफ पर सैकड़ों लोगों का पैसा खर्च कर दिया।

दरअसल, गंजमुरादाबाद में रहने वाले अनवरुद्दीन उर्फ राजू ने अपने दो बेटे अरबाज उर्फ कशान और अदनान के साथ मिलकर चिटफंड कंपनी की थी। इसका नाम अरबाज ट्रेडिंग और शेयर बाजार रखा था। इसमें रिश्तेदारों को भी जोड़ा था। आरोप है कि अनवरुद्दीन ने चिटफंड कंपनी में लोगों का पैसा डबल करने और पैसों का 15 से 20 प्रतिशत हर महीने लेने की बात कही थी।


लोगों का कहना है कि कुछ दिनों तक तो कुछ लोगों को पैसा लौटाया, लेकिन उसके बाद पैसे देना बिल्कुल बंद कर दिया। पैसे नहीं मिलने पर लोग कंपनी के चक्कर लगाने लगे। कुछ दिनों बाद कंपनी फरार हो गई तो लोगों ने चिटफंड कंपनी के लोगों के घरों के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी गाढ़ी कमाई को बाप बेटों ने मिलकर अय्याशी और लक्जीरियस लाइफ में उड़ा दिया। चिटफंड कंपनी के लोगों की पहुंच नेताओं, मंत्रियों तक है।

फार्च्यूनर पर लगा रखा था बोर्ड

चिटफंड कंपनी के संचालक अरबाज उर्फ कशान और अदनान दोनों के साथ लक्जरी गाड़ियों का काफिला चलता था। सेलेब्रिटी की तरह रुतबा था। इनका काफिला लखनऊ से दिल्ली तक चलता था। लखनऊ में चौराहों पर लगी नेताओं की होर्डिंग में भी अरबाज उर्फ कशान की फोटो थी। एक फार्च्यूनर पर बाकायदा न्यायधीश का बोर्ड भी नंबर प्लेट के ऊपर लगा रखा था। किसी सेलेब्रिटी या उद्योगपति जैसा रसूख था।

पार्टियों में 500-500 सौ के नोट उड़ाते थे। होटलों में पार्टियां करने लखनऊ से लेकर ख्वाबों की नगरी ताज तक जाते थे। इनके साथ काम करने वाले एजेंटों की भी बल्ले बल्ले थी। होटलों में होने वाली इनकी पार्टी में विदेशी लड़कियां भी आती थीं। इनके कई वीडियो भी सामने आए हैं।

कई लोगों ने जमा की थी 50 लाख से ज्यादा की रकम

चिटफंड कंपनी में पैसा लगाने वाले लोग अब अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न पैसा मिल रहा है और न ही कोई आश्वासन। चिटफंड कंपनी में कई महिलाओं ने अपने गहने गिरवीं रखकर पैसे जमा कर दिए। कुछ लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से लेकर करोड़ों रुपये जमा कर दिए, जिन्हें लेकर आरोपी फरार हो गए। कई लोगों ने अपने दोस्तों के करोड़ों रुपये तो कई ने 50 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवा रखी थी।

करीब चार-पांच महीने से यह मामला चल रहा है। कई लोगों ने पहले भी केस दर्ज कराया था, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आया। पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देती रही। जब लोगों का सब्र टूटा तो 14 अगस्त को सैकड़ों लोगों ने चिटफंड कंपनी के संचालक के घर पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।


पीड़ित शख्स बोला- चिटफंड कंपनी में दोस्तों के लगवाए थे 65 लाख रुपये

सैय्यद मोहम्मद शाहिद अपने उन दोस्तों को साथ लेकर पहुंचे, जिनका उन्होंने पैसा चिटफंड कंपनी में लगवाया था। इन सभी लोगों ने बांगरमऊ थाने में पहुंचकर चिटफंड कंपनी के संचालकों के खिलाफ शिकायत की है। सैय्यद मोहम्मद शाहिद ने कहा कि अपने दोस्तों का साढ़े 65 लाख रुपये कशान और अदनान के कहने पर उनकी अरबाज इंटरप्राइजेज चिटफंड कंपनी में लगा दिए थे। उनके कहने पर दोस्त ने लोन लेकर भी चिटफंड कंपनी और शेयर ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाए थे। वह कंपनी फरार हो गई है। पैसा कैसे मिलेगा, कहां से मिलेगा, इसका पता नहीं है। हम सभी लोग बहुत ही परेशान हैं।

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने फोन पर बताया कि अभी तक लोगों की जो शिकायत सामने आई है, उसके अनुसार लोगों के करीब 10 करोड़ रुपये इस चिटफंड कंपनी में लगे हुए थे। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। अब तक सात मुकदमे चिटफंड कंपनी के संचालक के ऊपर दर्ज किए गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।