Chanakya Niti: चरित्रहीन स्त्री की होती है ये पहचान, ये अंग बताते हैं कैसा है उसका चरित्र, जाने ये राज की बात

 
 

 Chanakya Niti: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार औरत को कोई भी आज तक अच्छे से समझ नहीं पाया है. भारत में स्त्रियों को देवी का दर्जा दिया गया है. लेकिन यह देवी के साथ समाज द्वारा समय-समय पर दुर्व्यवहार होता रहता है।  

प्रकृति ने स्त्री के भीतर कोमलता, सौम्यता और ममता का गुण भरपूर मात्रा में दिया है. स्त्री बिन जीवन का हर कोना अधूरा होता है. तो चलिए जानते है स्त्री के बारे में की गयी कुछ व्याख्या
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति में किया जीकर

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में चरित्रहीन महिलाओं के बारे में कई ऐसी बातें बताई हैं. जिन पर विचार और उन बातों को अनुसरण करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी दुख और धोखा आदि का भाव उत्पन्न नहीं होता. 

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी पुस्तक में ऐसी परिस्थितियों के बारे में लिखा है जो आज भी देखने को मिल सकती हैं.

ऐसे ही आचार्य चाणक्य ने स्त्रियों के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिनको जानकर किसी भी चरित्रहीन स्त्री के प्यार में आप नहीं पड़ेंगे तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार चरित्रहीन महिलाओं के बारे में-

यह सभी गुण हर महिलाओं में देखी जाती है. लेकिन कहते हैं ना हाथों की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती, उसी तरह हर महिला ममता की मूर्ति हो, यह जरूरी भी नहीं. हमारा समाज स्त्रियों को परिवार का इज्जत मानता है. महिला को यह जिम्मेदारी भी दिया जाता है, के परिवार इज्जत पर क्षति ना आए