Breasts: ना बीमारी..ना कोई कैंसर, फिर भी इस महिला ने हटवा दिए अपने दोनों स्तन, उम्र सिर्फ 28 साल

 

Stephanie Germino: यह महिला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और एक सघन मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए यह सब संभव हुआ है. सर्जरी के बाद महिला को कुछ दिन अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ा था. लेकिन आखिरकार वह अस्पताल से बाहर आ चुकी हैं और अब नॉर्मल जिंदगी जी रही हैं.

कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है इस बीमारी में कई बार ऐसा होता है कि महिला या पुरुष को अपने कुछ अंगों को खोना पड़ जाता है. लेकिन अमेरिका की एक महिला का ऐसा भी उदाहरण है, जिसने अपने दोनों स्तन हटवा दिए हैं. जबकि उस महिला को कोई बीमारी नहीं थी. इस महिला ने अपने दोनों स्तन हटवाएं हैं और सिर्फ 28 साल की उम्र में यह किया है. इसका कारण भी बताया गया है.

दरअसल, अपने दोनों ब्रेस्ट हटवाने के बाद इस महिला ने फ्लैट चेस्ट रखने का फैसला किया है और अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. काफी महीने पहले ही महिला ने ऐसा किया है और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर वे तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. महिला का नाम स्टेफनी जर्मिनो stephanie germino है और वे अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली हैं.

सर्जरी के जरिए उन्होंने यह सब कराया है. महिला को कुछ दिन अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ा था. असल में इस महिला ने ब्रेस्ट कैंसर की डर से अपने दोनों ब्रेस्ट निकलवाए हैं हालांकि उनको कैंसर नहीं हुआ था लेकिन उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा जरूर था. इसक कारण यह बताया गया कि जब वो 27 साल की थीं तो उसमें BRCA1 जीन म्यूटेशन की पुष्टि हुई थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की 77 साल की नानी टेरेसा और 53 साल की मां गैब्रिएला भी BRCA1 पॉजिटिव थीं. RCA1 जीन में म्यूटेशन ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पैदा करता है. सभी महिलाओं में BRCA1 और BRCA2 जीन होते हैं लेकिन जिन महिलाओं के जीन्स में म्यूटेशन होता है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है. 

महिला ने खतरे से पहले ही अपने दोनों ब्रेस्ट हटवा दिए. उसने कहा कि ब्रेस्ट कटवाना आसान नहीं था लेकिन यह जिंदगी से बढ़कर नहीं था. कुछ महीने पहले महिला की कहानी दुनियाभर में वायरल हुई थी. हाल ही में उनकी कहानी एक बार फिर चर्चा में आई जब इंस्टाग्राम की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोग महिला को काफी बहादुर और समझदार बता रहे हैं. धीरे-धीरे महिला अपने नॉर्मल जिंदगी में वापस आ गई है.