बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, सामने आया पहला वीडियो, हाथ जोड़कर बोला थैंक्स

 

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को शुक्रवार को मुंबई में क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गोविंदा की अपनी ही रिवॉल्वर से गोली चली थी, जो  गलती से उनके पैर में लग गई थी।

मंगलवार को एक्टर की सर्जरी हुई और आज वह अस्पताल से अपने घर पहुंच गए हैं। अस्पताल से निकलते हुए गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह हाथ जोड़कर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं। 



बता दें कि एक्टर गोविंदा मंगलवार को पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब वह  मुंबई स्थित अपने आवास पर गलती से उनकी रिवॉल्वर चल गई थी। वह एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे। लेकिन, उससे पहले ही घायल हो गए थे। 


वहीं एक्टर की देखभाल करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल बताया कि गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी और उन्हें 8-10 टांके लगे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।