Birth Control Pill: अब आ गई पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक गोली,  नसबंदी की जरुरत नहीं...जानें कैसे करेगी काम

 

Birth Control Pill: अनचाहे गर्भ को रोकने का दवाब अब तक महिलाओं पर था। इस काम के लिए नसबंदी के बाद भारतीय महिलाएं सबसे ज्यादा गर्भनिरोधक दवाओं पर निर्भर हैं। अमेरिकी मेडिकल एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थकी हालिया रिसर्च के मुताबिक अब पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक दवाएं बना ली गई है। इस दवा को खाने के बाद संबंध बनाने के बावजूद महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं होंगी।

मेल कॉन्ट्रसेप्टिव पर पहले भी हुई हैं रिसर्च

  • वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में एक कंपनी ने ह्यूमन ट्रायल किए है।उसका प्रिंसिपल अभी वाले पिल्स के प्रिंसिपल से अलग है। एक ऐसा पॉलिमर मैटीरियल बनाया गया है जिसे पुरुषों के स्पर्म ट्रांसफर करने वाली नली में इंजेक्ट किया जाता है। इसके बाद इस नली से स्पर्म पुरुष के प्राइवेट पार्ट तक नहीं पहुंच पाता। इससे कोई हॉर्मोनल बदलाव नहीं होता।
  • एक जेल भी रिसर्चर्स ने बनाई थी। जिसे कंधे, कमर और पीठ पर रब किया जा सकता है। यह जेल प्रोजेस्टेरोन से बना होता है। इससे मूड डिसऑर्डर और डिप्रेशन की शिकायत की थी। क्योंकि प्रोजेस्टेरोन फीमेल हार्मोन है तो इससे यह समस्या होनी ही थी। जेल अभी मौजूद है, लेकिन यूज नहीं किया जाता।
  • इसके अलावा साइंटिस्ट समझ रहे हैं कि पुरुष हार्मोन्स में कोई बदलाव नहीं चाहते। इसलिए रिसर्चर ऐसा मेथड बनाने पर काम कर रहे हैं जिससे नॉन सर्जिकल वेसिक्टॉमी हो सके। इससे स्पर्म के फ्लो को रोक सकते हैं।
  • 11Beta MNTDC नाम की पिल्स बनाई गई थी। यह स्पर्म प्रोडक्शन का अमाउंट कम कर देता है। इसके साथ थोड़ी-बहुत प्रॉब्लम हुई थी। इसी तरह स्पर्म के स्विम को रोकने के लिए भी एक sAC बनाई गई थी।