Big Breaking- हरियाणा में रक्षाबंधन पर रिश्तों का खून, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

 
 

चरखी दादरी- गांव पिचोपा में रात को घर के बाहर आंगन में सो रहे चाचा को भतीजे ने कस्सी से गला काटा 

चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की भतीजे ने कस्सी से काटकर की निर्मम हत्या

चीख सुनकर बाहर आई बेटी ने देखा तो भतीजा मौके से हुआ फरार, बेटी हुई बेहोश 

घर के बाहर पशुओं की रखवाली के सोया हुआ था मृतक 55 वर्षीय रामफल

परिजनों ने बताया, नहीं थी कोई रंजिश नही थी और ना ही पहले हुआ कोई वाद विवाद

मृतक के शव को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया, पुलिस जांच में जुटी