Bhojpuri Romantic Song: सूनसान रास्ते पर निरहुआ ने आम्रपाली को बाहों में भरकर किया रोमांस, वीडियो फैंस हुए मदहोश
Bhojpuri Romantic Song: फैंस निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। जब निरहुआ और आम्रपाली किसी भी फिल्म या गाने में अभिनय करते हैं तो फैंस कुछ ही घंटों में उसे वायरल कर देते हैं। फिल्म 'आशिक आवारा' का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम Karela Man Pat Jayi है। इस गाने में दोनों सूनसान रास्ते पर जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ भी कई ऐसे ही करारे गाने किए हैं। निरहुआ भी अक्षरा समेत अन्य अदाकाराओं के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। लेकिन इन दोनों की केमेस्ट्री बिजली के करंट जैसी है। इनका ये गाना अब तक 11 मिलियन लोगों ने देख लिया है और करोड़ों की संख्या में कमेंट्स कर चुके हैं। सभी इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं।