iPhone13 की कीमतों में आई 10 हजार रूपये की कमी, वही अमेज़न सेल मे कीमतें होंगी और भी कम 

 

गैजेट | एप्पल कंपनी की तरफ से आईफोन 14 को लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि आईफोन 14 सीरीज लॉन्च होने के बाद से iPhone 13 की कीमतों में कटौती आई है. कंपनी की तरफ से आईफोन 13 को पिछले साल 2021 में लांच किया गया था. उस समय इस फोन की कीमत 79,900 रूपये रखी गई थी, परंतु अब कटौती के बाद घटकर इस फोन की कीमत 69,900 रूपये हो गई है. वही, अमेजन पर अब जल्द ही ग्रेट फेस्टिवल सेल भी शुरू होने वाली है. 

iPhone 14 के लॉन्च की वजह से सस्ता हुआ iPhone 13  

इस दौरान आप आईफोन 13 को और भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. यदि आप अमेजन से आईफोन 13 को मंगवाते हैं, तो यह iphone आपको 4000 रूपये सस्ता मिलेगा अर्थात् Amazon पर इस फोन के बेस मॉडल 128 जीबी की कीमत 69,900 रूपये की बजाए 65,900 रूपये रखी गई है. वही फोन के 256gb स्टोरेज की कीमत 74,900 रूपये और इसके 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,900 रूपये रखी गई है. 

अमेज़न पर मिल रहा है 4000 रूपये का डिस्काउंट 

वही अमेजन पर इस पर 14,850 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. आईफोन 13 में सेफ्टी के लिए सिरेमिक शील्ड के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है. इस आईफोन में आपको तेज प्रोसेसर मिलता है. वही आईफोन 13 की बैटरी भी इसके पुराने वर्जन से काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि इसमें आईफोन 12 से ढाई घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलता है. यदि कैमरे की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में नाइट मॉड के साथ 12 मेगापिक्सल ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा और 4k डॉलबी विजन मिलेता है.