रेल यात्रियों के लिए सौगात, दिल्ली से कालका वाया पानीपत और कालका से दिल्ली वाया सहारनपुर चलेगी पैसेंजर ट्रेन 

 

अंबाला:- रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है. कोरोना काल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों को एक बार फिर 17 August से शुरू कर दिया गया गया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी, साथ ही दैनिक यात्री जिनके पास बने हुए हैं, उनको भी इन ट्रेनों के संचालन से काफी राहत मिलेगी. 

दिल्ली से पानीपत होते हुए पहुंचेगी कालका  

अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने कहा कि 17 अगस्त से जिन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, उनमें से दिल्ली- कालका- दिल्ली Express है, जोकि दिल्ली से पानीपत होते हुए कालका पंचकूला तक जाएगी. इसके बाद यही Train कालका से चलकर सहारनपुर होते हुए पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली से सीधे कालका जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. 

दिल्ली से कालका के लिए 17 अगस्त को चलेगी ट्रेन  

इसी तरह गाड़ी संख्या 20409/10 दिल्ली- भटिंडा- दिल्ली को भी शुरू कर दिया गया है. 17 अगस्त को दिल्ली- कालका गाड़ी संख्या 14331 शाम को 4:15 पर पुरानी दिल्ली से चलकर रात 8:10 बजे तक अंबाला और रात को 9:40 बजे कालका रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह Train दिल्ली से चलकर बीच में आने वाले मार्गो जैसे बादली, नरेला, गन्नौर, सोनीपत, पानीपत, नीलोखेड़ी, घरौंडा, करनाल, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र आदि स्थानों पर रुकती हुई कालका पंचकूला पहुंचेगी. 

कालका से पुरानी दिल्ली के लिए 18 August को चलेगी ट्रेन  

18 अगस्त को रेलगाड़ी संख्या 14332 कालका रेलवे स्टेशन से वापसी के लिए प्रातः 7:40 बजे चलकर सुबह के 9:10 बजे अंबाला छावनी होते हुए दोपहर 3:35 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन बीच रास्ते में आने वाले स्थानों जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुस्तफाबाद, अंबाला कैंट, खतौली, मोदीनगर, न्यू गाजियाबाद, बराड़ा, शाहदरा दिल्ली, नांगल आदि रेलवे जंक्शनो पर ठहरेगी.