OnePlus 10T 5G हुआ लॉन्च, मिनटों में होगा फुल चार्ज, पहली सेल में मिलेगा छप्परफ़ाड़ डिस्काउंट

हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है. डिवाइस में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है.
 

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. OnePlus 10T ब्रांड का सबसे पावरफुल हैंडसेट है, जिसमें आपको Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. भले ही फोन नया है, लेकिन इसका डिजाइन OnePlus 10 Pro जैसा ही है. हैंडसेट में 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

OnePlus 10T की कीमत 

वनप्लस का यह फोन 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये में आता है. टॉप वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. इस प्राइस पर आपको 16GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है. 

हैंडसेट Jade Green और Moonstone Black में कलर में आता है. स्मार्टफोन को आप Amazon और OnePlus.in से खरीद सकते हैं. ICICI बैंक और SBI कार्ड पर आपको 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

OnePlus 10T में 6.7-inch का Full HD+ रेज्योलूशन वाला LTPO2 10-bit AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें 950Nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. 

इसमें 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है. डिवाइस में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें तो फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. 

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड  Oxygen OS 12.1 पर काम करता है.