Maruti SUV: आते ही हिट हो गई मारुति की ये एसयूवी, वेटिंग इतनी कि आज बुक करेंगे तो भी अगले साल मिलेगी 

Grand Vitara: हाल ही में पेश की गई नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड-साइज़ एसयूवी को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी को इसकी 55,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं. 

 

Maruti Suzuki Grand Vitara: हाल ही में पेश की गई नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड-साइज़ एसयूवी को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी को इसकी 55,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं, जिससे इसकी डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड 5.5 महीने तक पहुंच गया है. यानी, अगर कोई व्यक्ति नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को आज बुक करता है, तो भी उसे अगले साल ही डिलीवरी मिल पाएगी. बता दें कि मिड-साइज एसयूवी स्पेस में नई मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा. 

कार निर्माता ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6 ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा + और अल्फा + में आएगी. Zeta+ और Alpha+ के अलावा, सभी ट्रिम्स 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन (103bhp) में मिलेंगे. इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. डेल्टा ट्रिम से ऊपर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा. वहीं, मारुति सुजुकी का ऑलग्रिप सलेक्ट एडब्ल्यूडी सिस्टम केवल जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट में 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (114bhp) मिलेगा, इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. 

Zeta+ और Alpha+ ट्रिम्स में कुछ खास फ़ीचर्स हैं, जैसे- लेदर स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक लेदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, अपग्रेडेड साउंड सिस्टम, पडल लैम्प्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, 7.0-इंच फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और डुअल-टोन कलर स्कीम. 

स्टैंडर्ड फिटमेंट की सूची में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑटो एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री एंड गो, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड के साथ ईएसपी, आइसोफिक्स माउंट और सभी सेटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं.