इन 7 बेहतरीन कलर के साथ आती है महिंद्रा की नई Scorpio-N, सभी रंगों के साथ देखें कौन है आपका पसंदीदा रंग 

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N तो आ गई और लोगों को अब इसके काफी फीचर्स के बारे में भी पता चल चुका होगा. लेकिन कार खरीदते समय सबसे जरूरी बात उसके रंग को लेकर होती है कि कार कितने कलर ऑप्शन में आ रही है और आपको कौन सा कलर पसंद आ रहा है... 
 

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियोN ScorpioN को लॉन्च कर दिया है. ये 7 सीटर SUV महिंद्रा के डीलरशिप पर 5 जुलाई से उपलब्ध होगी. इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी गई है.

2/11

कलर ऑप्शन

नई स्कॉर्पियो 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है. इनमें deep forest, everst white, napoli black, dazzling silver, red rage, royal gold, grand canyon सहित कुल सात कलर ऑप्शन हैं. इन सभी कलर्स को आप एकएक कर नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं.

3/11

कंट्रोल फीचर

कार में एक बेहतरीन टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है. इसमें दिए गए एड्रेनॉक्स फीचर के जरिए कार के कई फंक्शन जैसे विंडो, इंजन स्टार्टस्टॉप, सनरूफ, हेडलैंप आदि को कंट्रोल किया जा सकता है.

4/11

फीचर्स

स्कॉर्पियोN फेदर लाइट इलेक्ट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग, चार डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स, सहित ABS विद EBD फीचर के साथ आती है. यह कार 4व्हील ड्राइव WD सिस्टम के साथ आती है.

5/11

पॉवर टेरेन

स्कॉर्पियो में ड्युअल जोन टेंप्रेचर कंट्रोल एसी दी गई है. जिससे ड्राइवर और बाकी पैसेंजर अपने लिए अलगअलग टेंप्रेचर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 4 पॉवर टेरेन मोड नॉर्मल, स्नो, मड और सैंड दिए गए हैं.

6/11

सनरूफ

नई स्कॉर्पियो में ऐसे कोई भी फीचर्स नहीं छोड़े गए हैं जो इस रेंज की कार में मिलते हों. ऐसे में आपको इसमें सनरूफ का फीचर भी मिल जाता है. हालांकि हम आपको एक खास सुझाव दे रहे हैं कि किसी भी सनरूफ वाली कार में सफर करने के दौरान खासतौर से बच्चों और बड़ों दोनों को सनरूफ से बाहर झांकने न दें. सनरूफ झांकने के लिए नहीं होता बल्कि सुहाने मौसम में आप उसको खोलकर आनंद ले सकते हैं.

7/11

प्लेटफॉर्म

इस कार को नेक्स्ट जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसके लिए हाई स्ट्रेंथ वाला स्टील इस्तेमाल किया गया है.

8/11

इंजन

नई स्कॉर्पियोN 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन MT और 6स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन AT के साथ आती है.

9/11

हाई कमांड सीट

इस कार की सीट SUV कैटेगरी में काफी हाई कमांड वाली सीट है. कंपनी का दावा है कि अपने सेगमेंट में इस कार में सबसे ज्यादा हाई कमांड पोजिशनिंग वाली ड्राइवर सीट दी गई है. इसके साथ ही इसमें तीसरे नंबर वाली सीटों को पुरानी स्कॉर्पियो की तरह फ्रंट फेसिंग देने की जगह दूसरे नंबर वाली लाइन की तरह ही आगे की तरफ दिया गया है.

10/11

इंटीरियर

इसके इंटीरियर को भी काफी आकर्षक बनाया गया है. इसमें दिए गए इंफोटेनमेंट स्क्रीन से कार के कई फीचर्स को कंट्रोल भी किया जा सकता है.

11/11

वैरिएंट

फिलहाल ये कार Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L, Z8L6S सहित 6 वैरिएंट में उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो इसके Z2 पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 11,99,000 रुपये है. Z4 पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 13,49,000 रुपये है. Z6 डीजल वैरिएंट की कीमत 14,99,000 रुपये है. Z8 पेट्रोल की कीमत 16,99,000 रुपये तो Z8L पेट्रोल की कीमत 18,99,000 रुपये है और Z8L6S पेट्रोल की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत का खुलासा 21 जुलाई को होगा. जिन वैरिएंट की कीमत बताई गई है वो सभी एक्सशोरूम दाम है.