Gold Rate Today: सोना हुआ 6,676 रूपए सस्ता तो चांदी की चमक भी हुई फीकी, जाने अब क्या है ताजा रेट 

 

नई दिल्ली :- दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, ऐसे में सोने- चांदी की मांग बढ़ने के साथ- साथ कीमतों में बढ़ोतरी की भी पूरी संभावना है. डॉलर के मजबूत होने से सोने (Gold Price) की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सोने में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में साप्ताहिक आधार पर तेजी दर्ज की गई. 

 
 

कीमतों में कभी उछाल, तो कभी हुई गिरावट 

सर्राफा बाजारों में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6,676 रुपये सस्ता है. जबकि चांदी दो साल पहले के 7,608 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च भाव से 19,690 रुपये सस्ती हुई है. हालांकि आज यानी बुधवार को सोने के भाव में 210 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी मंगलवार के बंद भाव से महज 36 रुपये सस्ती होकर खुली. आपको बता दें 24 कैरेट सोना आज 49,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. जबकि 23 कैरेट सोने की कीमत अब 49,380 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट 45,413, जबकि 18 कैरेट 37,183 और 14 कैरेट सोने की कीमत अब 29,003 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसमें GST और जौहरी का मुनाफा शामिल नहीं है. 

 
 

GST जोड़ने के बाद और महंगे हुए दाम 

आज GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58,007 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसमें जौहरी के मुनाफे का 10 से 15 फीसदी अलग से होता है. वहीं 24 कैरेट सोने पर GST 3% यानी 1487 रुपये जोड़ने के बाद इसकी दर 51,065 रुपये हो रही है. वहीं जौहरी के 10% लाभ को जोड़कर सोने की कीमत 56,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच रही है यानी 10% मुनाफा लेकर जौहरी आपको करीब 63808 रुपये देगा. 

जानें विस्तार से.. 

3% जीएसटी के साथ 18 कैरेट Gold Price 38,298 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी. जौहरी का 10% लाभ जोड़कर यह 42,128 रुपये हो जाएगा. अब GST के साथ 14 कैरेट सोने की कीमत 29,873 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी. इस पर 10% लाभ जोड़ें, तो यह 32,860 रुपये होगा. 23 कैरेट सोने पर भी 3% जीएसटी और 10 प्रतिशत लाभ जोड़ने पर 55,947 रुपये प्रति 10 ग्राम मिलेगा. जबकि, 3% जीएसटी के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत 46,775 रुपये होगी. इससे बने आभूषणों पर जौहरियों का मुनाफा भी अलग से जोड़ने पर करीब 51,452 रुपये होगा.