Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोने ग्राहकों के खिले चेहरे, 10 ग्राम की खरीदारी पर मिल रहा 5,500 रुपये का फायदा, जानिए ताजा भाव

 

नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर देखेने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है। अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबितो होने जा रही है, क्योंकि गोल्ड इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 5,500 रुपये सस्ते में बिक रहा है। सोने की कीमत में वीरवार को भी गिरावट दर्ज की गई है।

जानिए सोने का भाव

भारतीय सर्राफा बाजारों में मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 151 रुपये गिरकर 50,753 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखाई दिया है। सुबह ट्रेडिंग की शुरुआत 50,800 रुपये पर दर्ज की गई थी।

हालांकि, चार दिन गिरावट के बावजूद सोने की कीमत 50 हजार के ऊपर है। चांदी की भी आज एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव सुबह 438 रुपये गिरकर 60,210 रुपये केजी ट्रेड कर रहा है, जबकि सुबह चांदी 60,374 रुपये के भाव पर खुली थी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 5,500 से ज्यादा सस्ता कारोबार कर रहा है। सोना 56,200 के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि अभी सोने की कीमत 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।

वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है। अमेरिकी बाजार में सुबह सोने की हाजिर कीमत 1,832.94 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि चांदी की हाजिर कीमत 21.32 डॉलर प्रति औंस रही। इसके अलावा अन्‍य कीमती धातु प्‍लेटिनम में भी 0.3 फीसदी की गिरावट दिखी है और इसका हाजिर भाव 923 डॉलर पर पहुंच गया है।

अपने शहर में ऐसे जानें सोने का भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।