IAS B Chanderkala: यूपी की कड़क मिजाज आईएएस मैडम, पढ़ाई के दौरान हुई शादी, बड़े फैसलों के लिए हैं मशहूर

UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।
 

IAS B Chanderkala : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। 

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने वालों में एक नाम IAS B Chanderkala का भी है, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इसमें सफलता पाई।  यह आईएएस अधिकारी UP केडेर की अधिकारी है। यह 2008 के बेच की अधिकारी है। 

बता दें कि यह आईएएस अफसर तेलंगाना की रहने वाली है। इन्होने हैदराबाद के कोटी वीमेन कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है।  इस अधिकारी ने डिस्टेंस एजुकेशन से इक्नोमिक्स में MA किया है। 

इनके पारिवारिक जीवन की यदि बात करें तो इनके दो भाई और एक बहन है। लगातार मेहनत करने के बाद यह अधिकारी 2008 में अधिकारी बनी। इन्होने आल इंडिया में 408वा रैंक हासिल किया। यह अधिकारी अपने औचक निरक्षण के लिए जानी जाती है।  इस दौरान यह कई अधिकारीयों की क्लास भी लगा देती है।