Haryana News:  हरियाणा के रोहतक में आयोजित ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द, ये है वजह 

 
 


Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान हो गया है। इस ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके चलते रोहतक में होने वाले ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को भी रद्द कर दिया गया है। 


बता दें कि रोहतक में आज ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में होना था। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित करना था। 

इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, अमन सहरावत, सरबजोत, स्वप्निल, और हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी उपस्थित होना था। इसके लिए खिलाड़ियों और उनके परिजनों को निमंत्रण भेज दिए गए थे। लेकिन अब बीते शुक्रवार को प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद समारोह को रद्द करने का फैसला किया गया है। 


Haryana news, Olympic, Haryana Sarkar, Samaroh, Haryana, ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह, हरियाणा सरकार, हरियाणा न्यूज, रोहतक. Cm Nayab Singh saini