जॉर्डन की धरती पर हरियाणा की बेटी ने लहराया तिरंगा, 59 KG भारवर्ग में जीता गोल्ड मेडल 

खेल मैदान में फिर हरियाणा की एक महिला खिलाड़ी ने अपना जौहर दिखाते हुए विदेशी धरती पर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया है।
 

Rohtak News: खेल मैदान में फिर हरियाणा की एक महिला खिलाड़ी ने अपना जौहर दिखाते हुए विदेशी धरती पर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया है। जॉर्डन में हुई अंडर-20 एशियन चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के 59 किलोग्राम भारवर्ग में रोहतक जिले की बेटी निकिता ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। फाइनल मैच में उसने उज्बेकिस्तान की पहलवान को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है।

गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटी निकिता का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच, परिवार और अपनी मेहनत को दिया है। वहीं बेटी की कामयाबी पर पिता ने कहा कि उनकी तीन बेटियां ही हैं और उन्होंने कभी ये नहीं माना कि उनका कोई बेटा नहीं है। 

पिता दयानंद ने कहा कि उन्होंने अपनी तीनों बेटियों का पालन- पोषण बेटों की तरह किया है। आज उनकी बेटी ने उनका वो सपना पूरा कर दिया जो वह पहलवान रहते हुए नहीं कर पाए थे। उन्हें उम्मीद है कि बेटी निकिता कड़ी मेहनत की बदौलत भविष्य में ऐसे ही हिंदुस्तान का नाम रोशन करती रहेगी।

वहीं विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को ट्रायल में दी गई छूट पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए निकिता ने कहा कि इस फैसले से जुनियर खिलाड़ियों का हौसला पस्त होगा। सभी को बराबर का हक मिलना चाहिए और जो ट्रायल में जीतकर जाए उसके साथ पूरा देश खड़ा होता है। इसलिए वे अपील करते हैं कि इस फैसले को बदला जाए ताकि जूनियर खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके।