UPSC Civil Services Final Result 2021 हुआ जारी, ये रहा परिणाम देखने का डायरेक्ट लिंक

 

UPSC Civil Services Final Result 2021 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2021 (Final Result 2021) की घोषणा कर दी. सोमवार यानी कि आज 30 मई को आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पीडीएफ के जरिए उम्मीदवार अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं. 

मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था. जिसके बाद अब इसके फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. इससे पहले आयोग द्वारा 17 मार्च को सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित किया गया था. नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

रिजल्ट देखने का ये है आसान तरीका

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां अब एकपीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं. इसे चेक करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. इस रिजल्ट के माध्यम से यूपीएससी कुल 712 पदों को भरने का काम करेगी.  

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें