REET के प्रश्न पत्र हुए जारी, इस दिन आएगी Answer Key, जनवरी में आयोजित होगी भर्ती परीक्षा 

REET Answer Key 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, जिसके बाद सितंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

 

REET Answer Key 2022: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को आयोजित की गई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 के 4 पेपर लिए गए थे. हालांकि, अलग-अलग सीरीज के मुताबिक अभ्यर्थियों को 16 पेपर दिए गए थे. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इन प्रश्न पत्रों को रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से जाकर देख सकते हैं.   

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रश्न पत्र जारी करने के बाद परीक्षा की आंसर की (Answer Key) भी इसी सप्ताह जारी की जाएगी. बता दें कि दो दिन तक चलने वाली पात्रता परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.  

जानें, ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया डिटेल 
1. राजस्थान में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत थर्ड ग्रेड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें लेवल-1 के 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पदों को भरा जाएगा. 

2. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से लेवल-1 और लेवल-2 की भर्ती परीश्रा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. इसमें से पहले चरण के लिए 23 और 24 जुलाई की परीक्षा केवल अभ्यर्थियों की पात्रता के लिए आयोजित की गई थी. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के चयन के लिए किया जाएगा.  

3. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, जिसके बाद सितंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

4. इसके बाद अगले साल जनवरी महीने में शिक्षकों के चयन के लिए एक और भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें विषय के आधार पर अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

5. जनवरी महीने में आयोजित होने वाली लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. 

6. इसके अलावा, राजस्थान में पहले रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी केवल 3 साल की होती थी, लेकिन राजस्थान सरकार ने इसे बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है. ऐसे में ग्रेड थर्ड के टीचरों को अब केवल एक बार ही पात्रता परीक्षा देनी होगी.