HSSC ने ड्राफ्टमैन(सिविल) परीक्षा का परिणाम किया ज़ारी, फटाफट यहाँ देखें अपना रिजल्ट
Feb 19, 2022, 16:39 IST
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के पद के लिए लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच के आधार पर। Advt. No. 14/2019, Cat No. 30, आयोग ने परिणाम को अंतिम रूप देकर घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे अपना परिणाम देख सकते हैं।
Post Details
Draftsman (Civil) 19
(Gen-9, SC-5, BCA-2, BCB-1, EWS-2)
Diploma in Draftsman Civil