HBSE 12th Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड ने जारी किये कक्षा 12वीं के परिणाम, यहाँ से करें चेक
हरियाणा बोर्ड (HBSE) की तरफ से कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. रिजल्ट अब से कुछ देर पहले करीब 3 बजे जारी किया गया है. छात्र हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर शाम 5 बजे अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल कक्षा 12वीं में कुल 87.08 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं के छात्र अपने एडमिट कार्ड में दिए गए एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बता दें कि केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक की छात्रा काजल ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है. इसके अलावा एसडी गर्ल्स कॉलेज की मुस्कान व बना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साक्षी ने संयुक्त रूप से 496 अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति और बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूनम ने भी संयुक्त रूप से 495 अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 30 मार्च से 27 अप्रैल 2022 तक किया गया था. परीक्षा में करीब 2.90 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से रेगुलर छात्रों की संख्या 2,51,385 थी, जबकि 38,752 रि-अपीयर छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
छात्र ध्यान दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उनके लिए बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा बोर्ड किसी भी छात्र को फेल नहीं करता है. कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले छात्रों को एक साल में तीन चांस दिए जाएंगे. ऐसे छात्र जो एक से अधिक विषयों में फेल हो गए हैं, ऐसे विद्यार्थियों को अगले वर्ष मार्च में केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा देनी होगा, जिसमें वे फेल हुए हैं. इन विद्यार्थियों को छह मौके दिए जाएंगे. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत क्रेडिट पॉलिस के चलते किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा रहा है.
ऐसे देखें रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.