कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन, यहां जानें चयन प्रक्रिया सहित सभी डिटेल्स
latest jobs : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 1714 पदों पर और दिल्ली पुलिस में 162 पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर पद के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए।
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
इनमें एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है।
जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
वहीं महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो ऑनलाइन कंप्यूटर मोड पर आयोजित होगा।
इसके बाद फिजिकल टेस्ट की मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
जाने कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं को जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।