SSC GD कांस्टेबल के 75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
SSC GD: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने जीडी कांस्टेबल के 75768 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इनमें से 67364 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 8179 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार 24 नवंबर 2023 से ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म भरने के लिए कितनी फीस देनी होगी?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड से 100 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला, एससी, एसटी या पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। उनके लिए आवेदन निःशुल्क होगा.
आयु सीमा क्या है?
इन पदों के लिए 18 से 23 वर्ष तक के उम्मीदवार पात्र हैं। हालांकि, सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए यह पूरी चयन प्रक्रिया होगी
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षण
शारीरिक मानक परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सीय परीक्षा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 27875 पद
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 8598 पद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 25427 पद
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 3006 पद
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 5278 पद
असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी के 4776 पद
सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में 583 पद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में कांस्टेबल के 225 पद
सैलरी कितनी होगी?
जिन उम्मीदवारों का चयन एनआईए में कांस्टेबल पद के लिए किया जाएगा उन्हें पे लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा यानी 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह। जबकि अन्य किसी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अखिल भारतीय स्तर की यह परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7, 11 और 12 मार्च को आयोजित की जाएगी। किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस दिन होगी, परीक्षा केंद्र कहां होगा और परीक्षा कितने बजे होगी, इसकी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी.