सेक्शन ऑफिसर सहित निकली विभिन्न 30 पदों पर भर्ती, क्या है योग्यता, जानिए पूरी डिटेल्स
Non-Teaching Staff Recruitment: नौकरी का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा सुनहरा मौका आया है। सेक्शन ऑफिसर सहित अन्य मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और सीनियर असिस्टेट आदि कई गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती निकली है। जिस के लिए योग्य उम्मीदवारों ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 30 पदों पर भर्ती हो रही है। योग्यता पद अनुसार निर्धारित है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 08 सितंबर, 2023 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - aud.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु वर्गानुसार निर्धारित की गई है। इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु वर्गानुसार 30/35/50 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
क्या है योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थतान/बोर्ड से पद की मांग के अनुसार 12वीं/आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीबीए डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यानुभव होना चाहिए।
पदों का विवरण
इस नॉन-टीचिंग भर्ती में मेडिकल ऑफिसर के 1, सेक्शन ऑफिसर के 4, सिक्योरिटी ऑफिसर के 1, स्टाफ नर्स के 1, सीनियर असिस्टेंट के 12, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 2, स्पोर्ट्स कोच के 2, स्टूडियो असिस्टेंट के 1 और असिस्टेंट/असिस्टेंट सह केयरटेकर/डाक्यूमेंटेशन असिस्टेंट के 6 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है। इस भर्ती में कुल मिलाकर 30 पद हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
क्या है चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सिलेक्शन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - aud.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।