इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 138 पदों पर निकली भर्ती, यहां जाने भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल 

ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती निकली है। इस भर्ती  माध्यम से कुल 138 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर 16 अगस्त तक ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। 
 

ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती निकली है। इस भर्ती  माध्यम से कुल 138 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर 16 अगस्त तक ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी 
जनरल वर्ग - 56
शेड्यूल कास्ट - 19
शेड्यूल ट्राइब - 09
ओबीसी - 35
इकोनॉमिलकली वीकर सेक्शन - 13

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
सिलेक्ट होने पर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली भर्ती में उम्मीदवारों को किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरुरी है। हालांकि ग्रेजुएशन फाइनेंस और सेल्स से करने वाले उम्मीदवारों को प्रॉयोरिटी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क 
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को आवेदन के लिए 100 रुपए देने होंगे। 
जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे।

आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 35 साल होनी चाहिए। 
वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

जरूरी दस्तावेज 
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ऐसे करें आवेदन 

उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://www.ippbonline.com पर जाएं।
होमपेज पर आईपीपीबी कार्यकारी भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अपने डिटेल्स दर्ज करके सभी डॉक्युमेंट्स सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
आवेदन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स